एफएनएन,रुद्रपुर : जनपद के सभी स्पा सेंटरो के संचालक आने वाले ग्राहकों का पूरा रिकॉर्ड रखेंगे यदि मानकों की अनदेखी की गई तो स्पा सेंटर संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । एसएसपी डीएस कुंवर ने कहा कि जनपद में बिना पंजीकरण चल रहे स्पा सेंटर के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा की आर्थिक अपराधों में लिप्त मिलने पर पुलिसकर्मियों पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी बीती शाम पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि जनपद के स्पा सेंटर के खिलाफ कई शिकायतें मिल रही हैं। सर्किल स्तर पर सीओ को स्पा सेंटरो के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस की कार्रवाई में यह सामने आया है कि कई स्पा सेंटर बिना अनुमति के संचालित किए जा रहे हैं वहां काम करने वाली युवतियों और युवकों का पुलिस सत्यापन भी नहीं कराया गया है। एक स्पा सेंटर में काम करने वाली युवतियों को अधिक समय तक नौकरी पर नहीं रखा जाता है। इसके अलावा राज्य कर विभाग में भी इन संचालकों ने जीएसटी पंजीकरण नहीं कराया है ।एसएसपी ने कहा कि अब स्पा सेंटरों में पंजीकरण करने के साथ ही वहां काम करने वाले लोगों का भी सत्यापन कराना होगा। वहां आने वाले सभी लोगों का प्रतिदिन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और आर्थिक अपराध में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।