मुकेश तिवारी, बरेली : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यदि प्रदेश में समाजवादी सरकार बनी तो किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा और हर वर्ग का सम्मान होगा और जहां तक कानून-व्यवस्था को लेकर जो सवाल खड़े होते हैं, वह भाजपा का प्रचार है. अखिलेश ने वादा किया कि पुरानी पेंशन उसी तरीके से बहाल होगी, जिस तरह से कर्मचारी चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कानून तोड़ना है, वह समाजवादी पार्टी को वोट न दें. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए सबसे बड़ा बदलाव डायल 100, है जिसे समाजवादी सरकार ने शुरू किया था और सरकार आने पर डायल 100 में गाड़ियों की संख्या बढ़ाएंगे.’ अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण की वोटिंग के बाद परिणाम 10 मार्च को नहीं 10 फरवरी को ही आ गया है. प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. किसान, नौजवान, हर वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है. डबल इंजन की सरकार ने भ्रष्टाचार को डबल करने का काम किया।