Tuesday, January 13, 2026
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडअवैध हथियार सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार, सात तमंचे बरामद

अवैध हथियार सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार, सात तमंचे बरामद

एफएनएन, रुद्रपुर : कुमाऊं मंडल में अवैध असलहा सप्लाई करने वाले तस्कर तक पुलिस और एसटीएफ के हाथ पहुंच गए हैं। बरेली रोड शांतिपुरी से पुलिस ने एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 315 बोर के सात तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

सीओ एसटीएफ पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि शुक्रवार दोपहर सूचना मिली कि किच्छा की ओर से एक व्यक्ति अवैध असलहों की खेप लेकर पंतनगर की ओर आ रहा है। जो कुमाऊं के अलग अलग जिलों में तमंचे समेत अन्य अवैध असलहे सप्लाई करता है। इसका पता चलते ही एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह, एसओ पंतनगर मदन मोहन जोशी, एसआई केजी मठपाल, एसआई प्रकाश बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस और एसटीएफ की टीम शांतिपुरी स्थित बरेली रोड पर पहुंच गई। जहां पर शांतिपुरी गेट से 100 मीटर पहले पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। शक होने पर पुलिस और एसटीएफ कर्मियों ने उसका पीछा कर दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर के सात अवैध तमंचे बरामद हुए।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए असलहा तस्कर ने अपना नाम मूलरूप से ग्राम सतपुर, जिला खर्दा, कलकत्ता और हाल वार्ड नंबर पांच, बंडिया, किच्छा निवासी विक्रम सिंह उर्फ विक्की पुत्र राजकुमार सिंह बताया। बाद में पंतनगर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ एसटीएफ पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि पकड़े गए असलहा तस्कर विक्रम सिंह से पूछताछ कर रही है। ताकि पता लगाया जा सके कि वह इतनी भारी मात्रा में तमंचे कहां से लाया था और उन्हें कहां सप्लाई करना था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments