Wednesday, November 6, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeदुनियाअमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में सत्तारूढ़ डेमोक्रेट्स को झटका, रिपब्लिकन...

अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में सत्तारूढ़ डेमोक्रेट्स को झटका, रिपब्लिकन को बहुमत


एफएनएन वर्ल्ड डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में भी सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी को झटका देते हुए रिपब्लिकन पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है। अब सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के 51 और डेमोक्रेटिक पार्टी के 49 सांसद हो गए हैं।

ओहायो और वेस्ट वर्जीनिया में जीते रिपब्लिकन उम्मीदवार

ओहायो से अपने चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव मैदान में उतरे डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर शेरोड ब्राउन को लड़ रहे लग्जरी कार डीलर रिपब्लिकन प्रत्याशी बर्नी मोरेनो ने शिकस्त दी। इससे पहले सीनेटर जो मेनंशिन III के रिटायरमेंट से खाली हुई सीट पर वेस्ट वर्जिनिया के गवर्नर और रिपब्लिकन प्रत्याशी जिम जस्टिस ने कब्जा जमाया। इसी के साथ रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया।

अमेरिकी सीनेट 100 सदस्यीय सदन है। इनमें से 66 सीटों पर चुनाव नहीं हुए थे और सिर्फ एक तिहाई यानी कि 34 सीटों पर नए सांसद चुने गए हैं। रिपब्लिकन पार्टी ने बीते चार साल में पहली बार अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में बहुमत हासिल किया है। इतिहास में पहली दो अश्वेत महिलाएं सीनेट के लिए चुनी गई हैं, जिनमें डेमोक्रेट पार्टी की लीजा ब्लंट रोचस्टर और एंजेला एलसोब्रुक्स शामिल हैं। दोनों क्रमशः डेलावेयर और मैरीलैंड से जीतकर सीनेट पहुंची हैं। निचले सदन में भी रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत मिलने के आसार हैं।

राष्ट्रपति की दौड़ में ट्रंप हैरिस से आगे

राष्ट्रपति चुनाव में भी रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है। अभी तक के चुनाव नतीजों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 247 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स के साथ बहुमत के आंकड़े 270 के करीब जाते दिख रहे हैं। वहीं डेमोक्रेट कमला हैरिस 214 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स के साथ पिछड़ रही हैं। चुनाव नतीजों की दृष्टि से अनिश्चित माने जा रहे सात स्विंग स्टेट्स में से पांच स्टेट्स में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल कर ली है। इससे साफ है कि ट्रंप चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को लुभाने में कामयाब रहे। माना जा रहा है कि अवैध अप्रवासियों का मुद्दा सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी को भारी पड़ गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments