Thursday, April 24, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयबिहार में 50 सीटों पर विस चुनाव लड़ेगी शिवसेना, चुनाव चिन्ह में...

बिहार में 50 सीटों पर विस चुनाव लड़ेगी शिवसेना, चुनाव चिन्ह में होगा बदलाव

एफएनएन, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव करीब है बीच खबर है कि  शिवसेना ने भी ताल ठोंक दी है। पार्टी ने करीब 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी की है। इसके साथ ही, चुनाव प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है।  इसके साथ ही शिवसेना ने अपने चुनाव चिह्न में बड़ा बदलाव किया है। इसकी जानकारी खुद शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने रविवार को दी है। अनिल देसाई ने कहा कि शिवसेना का बिहार में किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है। राज्यसभा सदस्य देसाई ने कहा, ‘शिवसेना लगभग 50 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। हमने उन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जहां हमारे कार्यकर्ता जन कार्यों में शामिल हैं।’

‘धनुष और तीर’ नहीं होगा सिंबल

इससे पहले, चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव में शिवसेना को उसका चुनाव चिन्ह ‘धनुष और तीर’ इस्तेमाल करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था क्योंकि यह जनता दल यूनाइटेड के चुनाव चिन्ह ‘तीर’ से मिलता-जुलता है। बिहार चुनाव में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा प्रचार किये जाने के बारे में पूछे जाने पर देसाई ने कहा कि पार्टी और मुख्यमंत्री खुद इस बारे में जानकारी देंगे।

शिवसेना ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

शिवसेना ने गुरुवार को बिहार चुनाव में प्रचार करने वाले 22 नेताओं की सूची जारी की थी, जिसमें उद्धव ठाकरे के अलावा उनके बेटे तथा महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे का नाम भी शामिल था। इसके अलावा इस सूची में सुभाष देसाई, संजय राउत, अनिल देसाई, विनायक राउत, अरविंद सावंत, प्रियंका चतुर्वेदी, राहुल शेवाले और कृपाल तुमाने का भी नाम था। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिये तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे चरण में तीन नवंबर और तीसरे चरण में सात नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 10 नवंबर को होगी।

 

ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments