एफएनएन, हल्द्वानी : हल्दूचौड़ के एक ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स पार्लर चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में ले लिया, साथ ही आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। हल्दूचौड़ में सोमवार सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि गोल्डन टच नाम के पार्लर में कुछ संदिग्ध लोगों की गतिविधियां चल रही है। पुलिस ने पार्लर में छापा मारा। जहां दो युवतियों और तीन युवकों को हिरासत में लिया। जिसमें बंगाली कालोनी निवासी शमीम, बामनिया पट्टी मुरादाबाद निवासी बब्बू सिंह और हाथीखाना लालकुआं निवासी शहीद आलम शामिल है। बताया जा रहा है कि पार्लर शमीम का है। वहीं पकड़ी गई युवतियों में से एक दिनेशपुर की तो दूसरी हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली है।