
एफएनएन, लखनऊ : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और चर्चित कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रविकांत ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर दावा किया कि धीरेंद्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी में लिप्त हैं और इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
प्रोफेसर रविकांत ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है। दोषी पाए जाने पर उसे फांसी होनी चाहिए।” इस बयान ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।
छतरपुर में एंबुलेंस से महिलाओं को ले जाने का मामला
28 जुलाई की रात मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र में एक एंबुलेंस रोकी गई, जिसमें कथित तौर पर 13 महिलाओं को जबरन ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस को जब्त किया और महिलाओं से पूछताछ की।
महिलाओं ने बताया कि बागेश्वर धाम की एक सेवादार ने बाल पकड़कर जबरन एम्बुलेंस में बैठाया और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। हालांकि, बागेश्वर धाम की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
राजनीतिक टिप्पणी भी चर्चा में
प्रोफेसर रविकांत ने इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “पहले भारतीयों के हाथों में हथकड़ी, फिर सीजफायर की धमकी, अब 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना। मोदी जी की ट्रंप साहब से दोस्ती की कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी देश को?”