एफएनएन ब्यूरो, बरेली। बरेली के वरिष्ठ कवि एवं चित्रकार उमाशंकर ‘चित्रकार’ का गुरुवार सायं देहावसान हो गया है। पिछले कुछ समय से वे कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे।
शिकायतें बढ़ने पर परिवार वालों ने बीते दिनों बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। गुरुवार सायं चार बजे अस्पताल नें इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
बरेली के साहित्यकार डाॅ. सुरेश रस्तोगी, इंद्रदेव त्रिवेदी, रामकुमार भारद्वाज, राम प्रकाश सिंह ओज, रमेश गौतम, हरिशंकर सक्सेना, कैलाश चंद्र मिश्रा ‘रसिक’, डाॅ. किरण कैथवाल , एके सिंह तन्हा, डाॅ. अवनीश यादव, रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’, मनोज दीक्षित ‘टिंकू’, उपमेंद्र सक्सेना, रितेश साहनी, ब्रजेंद्र ‘अकिंचन’, सत्यवती ‘सत्या’, डॉ. निर्मला सिंह, दीप्ति पांडे, अमित मनोज, गणेश ‘पथिक’, अविनाश अग्रवाल, कमल सक्सेना, राजेश गौड़, नरेंद्र पाल सिंह, मेधावृत शास्त्री, लाल बहादुर गंगवार, डाॅ अनिल चौबे, मानवेंद्र सिंह, मोहन चंद्र पांडे मनुज, उमेश चंद्र गुप्ता, अखिलेश शुक्ला अजीज़, विशाल शर्मा आदि ने़ उमाशंकर चित्रकार के निधन पर उनमहें भावॉुँलऌ को श्रद्धांजलि अर्पित की है।