बाबासाहेब पर गृहमंत्री की कथित आपतंतिजनक टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन के दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने
मार्शलों की बीचबचाव की कोशिशें भी नाकाम, संसद भवन थामे में क्रॉस एफआईआर
केद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीसी कर राहुल गांधी पर विपक्षी सांसदों को भड़काने और गंंडे जैसा बर्ताव करने का लगाया आरोप
एफएनएन ब्यूरो, नई दिल्ली। बाबा साहेब आंबेडकर के अपमान को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं में गुरुवार को संसद भवन परिसर में मारपीट, धक्का-मुक्की हो गई। पिटाई से घायल भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल ले जाया गया। भाजपा ने मारपीट के लिए सीधे तौर पर राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज और अनुराग ठाकुर ने संसद मार्ग थाने में राहुल गाधी और कई अन्य विपक्षी सांसदों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। जवाब में कांग्रेस सांसदों ने भी कई भाजपा सांसदों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवा दी है।
केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने प्रेस कांफ्रेंस कर राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए। कहा- राहुल ने ही विपक्षी सांसदों की सीट पर जाकर उन्हें मारपीट के लिए उकसाया था। राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बनने के लायक ही नहीं हैं। राहुल पर संसद में गलियों के गुंड्डे जैसा बर्ताव करने धक्का-मुक्की जैसी ओछी हरकत पर उतरने का इल्जाम भी लगाया। कहा-धक्के से हमारे वरिष्ठ सांसद प्रताप सारंगी गिर गए। उन्हें सिर पर गंभीर चोट लगी है। आईसीयू में बेसुध हालत में जिंदगी-मौत के बीच झूल रहे हैं। सिर की जानलेवा चोट का डॉक्टरों ने एमआरआई स्कैन भी कराया है।
….जब मछली बाजार बना संसद भवन बना
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह की बाबासाहेब आंबेडकर से संबंधित कथित आपत्तितनक टिप्पणी के खिलाफ विपक्षी सदस्यों ने गुरुवार सुबह संसद भवन में विरोध मार्च निकाला था। उधर, भाजपा सांसदों ने भी कांग्रेस पर बाबासाहेब के अपमान का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था। लेकिन संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के पास सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य मार्शलों की तमाम कोशिशों के बावजूद एक दूसरे के सामने आ गए और भड़काऊ नारेबाजी से लेकर धक्का-मुक्की और मारपीट भी की। नज़ारा देश की सबसे बड़ी पंचायत में बिल्कुल मछली बजार जैसा बन गया।
बोले डॉक्टर-दोनों सांसदों के सिर फटे, हार्ट पेटेंट भी हैं
आरएमएल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि दोनों सांसदों के सिर में चोट लगी है। राजपूत का ब्लड प्रेशर अभी भी ज्यादा है। वहीं सारंगी की उम्र ज्यादा है और धक्का-मुक्की में उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया। इससे दिल का दौरा या स्ट्रोक भी आ सकता है। सारंगी पहले से ही हार्ट पेशेंट हैं। डॉक्टर उनकी हालत पर नजर रख रहे हैं।