Thursday, December 12, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडदेखिए, किस भाजपा नेता के घर सरकारी गाड़ी से वैक्सीनेशन को पहुंची...

देखिए, किस भाजपा नेता के घर सरकारी गाड़ी से वैक्सीनेशन को पहुंची टीम, सीएमओ बोले- यह नियम विरुद्ध जांच कराएंगे

एफएनएन, रुद्रपुर : सत्ता की अपनी अलग हनक है, जनता मरती है तो मरती रहे, लेकिन इनके लिए नियम- कायदे कानून कुछ नहीं है। जहां वैक्सीनेशन को लेकर मारामारी है , स्लॉट बुक हो नहीं रहे, वही एक ऐसा भी मामला सामने आया है जिसमें स्वास्थ्य टीम बाकायदा सरकारी गाड़ी से वैक्सीनेशन को पहुंची। front news network तक इस गड़बड़झाले की वीडियो पहुंच गई। ऐसे में सच को झुठलाया नहीं जा सकता। जी हां, यह मामला है रुद्रपुर की एलाइंस कॉलोनी का। यहां आज मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम भाजपा नेता के घर पहुंची। आरोप है कि फ्रंटलाइन वॉरियर्स दिखाकर टीम ने भाजपा नेता के परिवार का वैक्सीनेशन किया। बाद में टाटा और बाय-बाय करते हुए यह टीम बाहर निकली तो कैमरे में कैद हो गई। जिस सरकारी गाड़ी से टीम वैक्सीनेशन को गई थी, वह गाड़ी भी कैमरे में कैद हुई।

सीएमओ देवेंद्र पंचाल से इस मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन ग्रामीण क्षेत्रों में सेंटरो पर किया जा रहा है। अभी घर-घर जाने की कोई योजना नहीं है। शहर में तो इस तरह की बात पर सीएमओ ने हैरानी जताई।

बड़ा सवाल यह है कि एलाइंस कॉलोनी शहरी क्षेत्र में आता है, ऐसे में टीम को घर पर वैक्सीनेशन की इजाजत किसने दी।

सीएमओ का कहना था कि वह इस मामले की जांच कराएंगे और जो भी दोषी मिलेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि विधायक राजकुमार ठुकराल और जिला अध्यक्ष शिव अरोरा भी इसी कॉलोनी में रहते हैं। ऐसे में टीम की यह हरकत बड़े सवाल उठाती है। फ्रंटलाइन वारियर्स के नाम पर पैसा लेकर वैक्सीनेशन किए जाने की शिकायतें आम है लेकिन ताजा मामले से वैक्सीनेशन टीम पर सवाल उठना लाजमी है। सीएमओ का कहना है कि मामला गंभीर है और किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

वही पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने भी इस मामले में सवाल दागे हैं। उन्होंने अपने बयान में सीएमओ तक पर कार्रवाई की मांग कर डाली। उन्होंने कहा कि आज तक स्वास्थ्य महकमा लावारिस होना यह साबित करता है कि कहीं न कहीं गोलमाल हो रहा है। उन्होंने डीएम से भी इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की, हालांकि डीएम से फ्रंट न्यूज़ नेटवर्क की टीम ने संपर्क की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो सका। देखिए पूरा वीडियो—

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments