- किसानों ने करीब दो घंटे हाईवे को बंद रखा, लेकिन स्कूली वाहन, एंबुलेंस समेत छोटे वाहनों में सवार लोगों को रास्ता भी दिया
अब्दुल सलीम खान, लखीमपुर खीरी : यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों के भारत बंद पर लखीमपुर दुधवा स्टेट हाईवे करीब 2 घंटे तक किसानों के कब्जे में रहा । पांच घंटे तक चले इस आंदोलन में किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम गोला अखिलेश यादव को सौंपा। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को लखीमपुर खीरी में भारत बंद का व्यापक असर नहीं पड़ा। फिर भी बिजुआ इलाके में किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते लखीमपुर से पलिया दुधवा जाने वाला स्टेट हाईवे पर 2 घंटे तक आवागमन भी बाधित रहा। सुबह करीब नौ बजे से प्रदर्शनकारी भारतीय किसान यूनियन (टिकैट) के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में किसान जमा होने लगे । विरोध प्रदर्शन की सूचना पर संपूर्णानगर, पलिया, भीरा और मैलानी समेत कई थानों का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया।
किसानों ने लखीमपुर से पलिया और दुधवा जाने वाले स्टेट हाईवे पर बस्तौला तिराहे को जाम कर दिया। जिससे गोला और पलिया को जाने वाले रास्ते पर आवागमन ठप हो गया। किसान नेता अपील करते रहे कि जरूरी कार्य से जा रहे लोगों समेत एंबुलेंस और स्कूली बच्चों को निकलने देते रहें। धरने को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष दिलबाग सिंह संधू ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरीके से तानाशाही पर उतर आई है, वह किसानों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है, उन्होंने देश में लागू हुए तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की।
किसान नेता मुख्तियार सिंह ने गन्ना मूल्य भुगतान सरकारी केंद्रों पर एमएसपी पर धान खरीद और आवारा पशुओं से होने दुर्घटना से मौतों पर सरकार से मुआवजा की मांग की। धरने में बजाज चीनी मिल पर किसानों के गन्ना बकाया भुगतान को दिलाने का मुद्दा उठा। करीब दो बजे एसडीएम गोला अखिलेश यादव ने किसानों को समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाया। किसानों ने अपना नौ सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।