एफएनएन, हरिद्वार : उत्तराखंड राज्य में पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से तमाम नदियां उफान पर है हरिद्वार में नील गंगा नदी अपने उफान पर है आपको बताते चलें हरिद्वार के श्यामपुर में एनएचआई का पुल बनाने का कार्य चल रहा है. हरिद्वार के श्यामपुर में एनएचएआई के पुल बनाने का कार्य चल रहा है जिसमें पुल का काम करने के बाद मजदूर वही सो गए थे रात को जल स्तर बढ़ने के बाद 4 मजदूर वही फस गए थे जलस्तर ज्यादा होने के कारण अन्य मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस के द्वारा एसडीआरएफ और कंट्रोल रूम को भी स्थिति के बारे में बताया गया.
तुरंत प्राथमिकता से काम करते हुए एनएचएआई के क्रेन की मदद से 4 मजदूरों को सकुशल रेस्क्यू किया गया थाना श्यामपुर पुलिस के द्वारा लगातार एनएचएआई के अधिकारियों और मज़दूरों को समय-समय पर अवगत कराया गया है कि ऐसे मौसम पर काम बंद कर दें और नदी से दूर रहें नदी किनारे सभी गांव को प्रशासन की ओर से अनाउंसमेंट के माध्यम से अवगत कराया गया कि कोई भी व्यक्ति नदी के पास न जाये और ना ही नदी को पार करे.इसके साथ ही नदी के आसपास रहने वाले लोगो से भी अपील की गई है कि वह सावधानी बरते..