एफएनएन, देहरादून : देहरादून में सुबह एक सड़क हादसे में युवती की मौत हो गई। वह नौकरी के लिए घर से जा रही थी। इस दौरान वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह करीब नौ बजे की है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक, करीब 21 वर्षीय मनीषा पुत्री अश्वनी निवासी अजबपुर कलां माता मंदिर रोड स्कूटी यूके 07 डीएम 9162 अपने घर अजबपुर कलां से जीएमएस रोड स्थित कोरियर कंपनी में नौकरी के लिए जा रही थी।
जैसे ही आईएसबीटी पहुंचने वाली थी तो मुस्कान चौक के पास उसने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को रॉंग साइड से क्रॉस करने की कोशिश की। इसी दौरान वह सड़क के किनारे से फिसल कर ट्राली के पिछले पहिए के नीचे आ गई। उसे दून अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है।