एफएनएन, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अनलॉक-5 को लेकर दिशा-निर्देश जारी करते हुए स्कूल खोलने को लेकर मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार इसके लिए गाइडलाइन भी तैयार कर रही है। सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश में 15 अक्टूबर से स्कूल और कोचिंग संस्थान खोले जा सकते हैं। अनलाॅक-5 गाइडलाइन के तहत यूपी में स्कूल खोलने की इजाजत दी गई हैं। लेकिन छात्रों को स्कूल आने से पहले अपने अभिभावकों से इजाजत लेनी पड़ेगी। आपको बता दें कि सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करना अब भी बेहद जरूरी है और इसके बगैर बच्चे स्कूल नही जा सकेंगे। अभिभावकों को इसके लिए मंजूरी भी देनी होगी और बच्चों को सेनेटाइजर और मास्क भी देना होगा।
पेरेंट्स बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पांचवें चरण में अनलाॅक 5.0 की प्रक्रिया को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी हैं। इसके बाद यूपी-एमपी, बिहार, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में स्कूल खोलने की तैयारी की जा चुकी है। इसे लेकर सरकार ने सख्त गाइडलाइन बनाई है। इस गाइडलाइन के तहत कहा गया है कि स्कूलों की तरफ से स्टूडेंट्स पर कक्षाओं में आने के लिए कोई दबाव नहीं डाला जाएगा। यहां तक कि स्कूल जाने के लिए छात्रों को अभिभावकों की लिखित अनुमति को सबसे जरूरी माना गया है। इसके अलावा स्कूल आनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रखेंगे। बता दें कि वहीं बीते सप्ताह हुए एक सर्वे में सामने आया है कि देश के 71 प्रतिशत अभिभावक अभी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं हैं। पेरेंट्स कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और त्योहारी सीजन के चलते अभी बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं हैं।