एफएनएन, लखनऊ : यूपी में कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल एक सितंबर से खुल सकते हैं। एक सितंबर से स्कूलों को खोलने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, आज टीएम 9 की अहम बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कक्षा 6 से 8वीं तक की कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया के निर्देश जारी किए हैं। बैठक में सीएम ने कहा स्थिति का आंकलन कर एक सितंबर से पठन-पाठन शुरू किया जा सकता है।
- 16 अगस्त से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल
बता दें कि कुछ ही दिन पहले सरकार ने 16 अगस्त से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया।
- दो दिवसीय साप्ताहिक बंद में आंशिक छूट पर विचार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संबंधी स्थिति में सुधार को देखते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों को दो दिवसीय साप्ताहिक बंद में आंशिक छूट पर विचार करने का निर्देश दिया और गृह विभाग को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश पेश करने को कहा है।