
एफएनएन, गुड़गांव : लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण का मतदान 25 मई को होना है ,जिसमें देश भर की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा ।ऐसे में तमाम प्रत्याशी और उनके समर्थक चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। गत दिवस गुड़गांव लोकसभा सीट के बादशाहपुर में कांग्रेस के प्रत्याशी राज बब्बर की पुत्री जूही बब्बर और युवा कांग्रेसी नेता सौरव राज बेहड ने जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि इस बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, क्योंकि देश की जनता भाजपा के जुमले से तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सिर्फ धर्म के आधार पर राजनीति की है । ऐसे में देश की जनता परिवर्तन चाहती है। युवा कांग्रेसी नेता बेहड ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार में महंगाई बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है ,युवा दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार ने देश के युवाओं के लिए कुछ नहीं किया और अब देश का युवा देश में बदलाव चाहता है ।
उन्होंने जूही बब्बर के साथ बादशाहपुर के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी जनसभाएं की तथा डोर टू रोड जाकर मतदाताओं से संपर्क किया। उन्होंने कहा गुड़गांव में लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे।