Tuesday, September 16, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडसत्ता के नशे में मदमस्त हो चुकी है सरकार : बिष्ट

सत्ता के नशे में मदमस्त हो चुकी है सरकार : बिष्ट

एफएनएन, रुद्रपुर: विधानसभासभा प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस के महासचिव गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि विधानसभा 2022 अब नज़दीक आ चुका है सभी कार्यकर्ता मज़बूती से चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं । सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत व लगन के साथ सरकार की नाकामियों को जनता के बीच में लेके जाये। उन्होंने सभी बूथ कार्यकर्ताओं को भी चुनाव से संबंधित सुझाव बताए । इस दौरान प्रभारी ने कहा कि जनता राज्य सरकार से त्रस्त हो चुकी है । महँगाई चरम सीमा पर है ।

बेरोज़गारी बढ़ गई है। किसान ,मज़दूर ,व्यापारी हर वर्ग परेशान है । लेकिन सरकार के कानों तक जूं नहीं रेंग रही है। जिससे पता चलता है कि सरकार अति संवेदनशील हो चुकी है । और सत्ता के नशे में चूर हो चुकी है ऐसी सरकार को जनता उखाड़ फेंकने को तेयार बैठी है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान कि सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताए। इस मौक़े पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कहा कि गोबिंद सिहं के प्रभारी बनने से रुद्रपुर विधानसभा को मज़बूती मिलेगी ओर उनके अनुभव का लाभ हमें निश्चित रुप से मिलेग़ा।

श्री बेहड़ ने सभी कार्यकर्ताओं से आपसी मतभेद भुलाकर विधानसभाक़ो मज़बूत करने का आहवान क़िया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा , अरुण पाँडे , दिनेश पन्त, नंद लाल, संदीप चीमा ,पार्षद मोहनखेडा ,चंद्र्शेखर गागुली, संजीव रस्तोगी, राघव सिंह, राम स्वरुप भारती ,नत्थूलाल कोली, निरोद अधिकारी, अरशद खान, डा सोनू खान, नबी रज़ा, रवि कठेरिया ,हरजीत सिंह,कमलेश गुप्ता ,अज़य यादव ,वीरेन्द्र शर्मा, राजीव यादव ,संदीप थापा, प्रेम सिंह ,उमा सरकार , सतनाम सिंह, जगदीश कर्मकर, राम प्रसाद ,तारावति ,चन्द्र कोली, जमुना मंडल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments