
एफएनएन, किच्छा: सिरौली कला हाईवे के बंद नालों को खोलने की मांग को लेकर विगत दिवस पूर्व कांग्रेस पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौप कार्रवाही की मांग की थी, जिसके उपरान्त उपजिलाधिकारी द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त मामले पर एनएच अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र नाला खोले जाने के निर्देश दिये थे।

इधर नाले खोले जाने पर कांग्रेसी नेता एन0यू0 खान द्वारा उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सिरौली कलां वासियों की समस्या को गम्भीरता से लिया गया जिसके चलते वर्षा के दिनों में जल भराव की समस्या से स्थानीय लोगों को जूझना नही पड़ेगा।
इधर कांग्रेसी नेता तस्लीम रजा सलमानी ने भी जारी बयान में उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा द्वारा उनकी समस्या को गम्भीरता से लिए जाने तथा तत्काल समस्या को लेकर कार्रवाही किये जाने पर उनका आभार प्रकट किया, सलमानी ने बताया कि नाले के बंद होने से स्थानीय लोगों के घरो से निकलने वाले पानी मात्र से जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती थी, वहीं बारिश के पानी से लोगों को जलभराव की समस्या से इन दिनों में परेशान होना पड़ता जिससे स्थानीय लोगों को निजात मिलेगी।
ये भी पढ़ें…लक्सर में जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक व्यक्ति की मौत, पड़ताल में जुटी पुलिस
