परिजनों-ग्रामीणों संग घंटों बिलखकर लगाती रही इंसाफ की गुहार
पहली पीएम रिपोर्ट में जहर या नशीले ड्रग्स की ओवरडोज से मृत्यु की हुई थी पुष्टि
फ्रंट न्यूज नेटवर्क, बरेली। मुंबई की चर्चित टीवी अभिनेत्री ममता सिंह ने तीन दिन पहले संदिग्ध हालत में मृत पाए गए 14 साल के इकलौते बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए दुबारा पोस्ट मार्टम कराने की मांग को लेकर मंगलवार को रसूला गांव के सामने बरेली-बीसलपुर रो़ड पर परिजनों के साथ जाम लगाकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया बैठी रही और लगाए रखा। बीच रोड पर सिर धुन-धुनकर बिलखती दुखियारी मां के विलाप और करुण क्रंदन को देख राहगीरों तक की आंखें नम हो गईं।
‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘माटी की बन्नो’ समेत कई टीवी सीरियलों में काम कर चुकीं अभिनेत्री सपना सिंह गंगवार का 14 साल का सुंदर-सलोना इकलौता बेटा सागर गंगवार बरेली में नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। मुंबई से बरेली लौटीं तो इकलौते बेटे का शव देखकर फफक पड़ीं। उन्होंने कहा कि पुलिस उनके बेटे की मौत जहर व ड्रग्स से बताकर आरोपियों को हल्के में छोड़ना चाहती है, जबकि उनके बेटे की हत्या की गई है। आरोपियों में पुलिसकर्मी का बेटा शामिल होने की वजह से ऐसा हो रहा है। अभिनेत्री और उनके परिजनों ने मंगलवार दोपहर करीब दो बजे बरेली-बीसलपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सपना सिंह ने मांग की है कि सीएम योगी उनके बेटे के हत्यारोपियों का एनकाउंटर कराएं या उन्हें फांसी की सजा हो।
ज्ञात रहे कि अभिनेत्री सपना सिंह के 14 वर्षीय किशोर बेटे सागर गंगवार का शव 8 दिसंबर रविवार को बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अदलखिया गांव के पास खेत से बरामद हुआ था। 14 वर्षीय सागर शहर की आनंद विहार कॉलोनी में अपने मामा ओमप्रकाश के पास रहता था। वह स्प्रिंगडेल स्कूल में आठवीं का छात्र था।
पुलिस को सागर का शव मिला तो उसकी नाक से खून आ रहा था। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण जहर या नशीले ड्रग्स की ओवरडोज बताया गया था। तफ्तीश के दौरान पुलिस ने घटना के वक्त मौजूद रहे सागर के दोस्त अनुज और कुछ अन्य युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो अनुज ने बताया कि सागर समेत हम सभी लड़कों ने साथ बैठकर नशीली ड्रग्स ली थी। सागर ने शायद ड्रग्स की ओवरडोज ले ली थी, लिहाजा बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा और उठाने पर भी नहीं उठा।
डर की वजह से बेसुध हालत में लावारिस छोड़ जाने का दावा
अनुज और उसके दोस्तों की मानें तो सागर को बेसुध देख वह और उसके दोस्त घबरा गए थे। उन्होंने अनुज को सड़क से हटाकर खेतों में डाल दिया और घर चले गए थे।
मनहूस खबर पर मुंबई से आई सागर की मां टीवी अभिनेत्री सपना सिंह ने भुता थाना क्षेत्र के अपने पैतृक गांव रसूला के पास बरेली-बीसलपुर रोड के बीचोंबीच परिजनों-ग्रामीणों के साथ घंटों बैठकर बिलखते हुए जोरदार धरना-प्रदर्शन किया और वाहनों की आवाजाही को बाधित रखा। रोड पर दहाड़ें मारती दुखियारी मां और अन्य सभी प्रदर्शनकारियों ने खुला आरोप लगाया कि शव पर कटे के निशान हैं और उसकी हत्या करके ही शव को जंगल में फेंका गया था। लिहाजा सच सामने लाने के लिए शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराना निहायत ही जरूरी और न्यायसंगत है। सपना सिंह रोते हुए यही दोहराती रहीं कि हमें इंसाफ चाहिए।
मुंबई में बटोरी खूब शोहरत
सपना सिंह ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘माटी की बन्नो’, ‘प्रतिज्ञा’ और ‘वारिस’ जैसे टीवी शो में अभिनय कर चुकी हैं। सागर ने भी नए सीरियल ‘रामायण’ में भूमिका निभाई थी। सपना ने एक बॉलीवुड फिल्म ‘खुदाई’ में आइटम डांस भी किया है।
अब बेटे के लिए इंसाफ ही जिंदगी का मक़सद
रोड पर विलाप करती हुई सपना बार-बार यही कह रही थीं कि मुंबई में कड़ी मेहनत और संघर्षों के बलबूते कुछ ही साल में काफी नाम और शोहरत कमाई है लेकिन अब जब सुंदर-सलोने, शालीन इकलौते किशोर बेटे को ही जालिमों ने हत्या कर बेवक्त ही उनकी गोद से छीन लिया है तो नाम और शोहरत का अब क्या करूंगी? यह सब तो अब मिट्टी में मिल गया है। अब तो मेरी जिंदगी का मक़सद बेटे के हत्यारों को कानून के शिकंजे में फंसवाकर कोर्ट की मदद से सख्त से सख्त सजा दिलवाने का ही है। प्रदर्शनकारी सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर इंसाफ की गुहार लगाते भी देखे गए।