एफएनएन, रुद्रपुर : रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प में मैजिक चालक अपनी पत्नी से मोबाइल पर बात करते-करते दुपट्टे का फंदा लगाकर लटक गया। स्वजनों ने उसे नीचे उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। घटना के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
विनेन्द्र कुमार सिंह उम्र 34 वर्ष पुत्र अखिलेश सिंह मूल निवासी सिमरा बोरीपुर थाना फरीदपुर जनपद बरेली संजय नगर खेड़ा थाना ट्रांजिट कैम्प में रह कर रुद्रपुर से हल्द्वानी के बीच मैजिक वाहन चलाता था। दो दिन पूर्व पत्नी पिंकी और तीन बच्चों को उसने आधार कार्ड बनवाने के लिए अपने गांव भेज दिया था। तब से वह घर पर अकेला ही था। रात करीब 10 बजे उसने पत्नी को फ़ोन मिला कर अपने पिता, बूआ से भी बात की। पत्नी पिंकी से बात करते-करते उसने बताया उसकी किसी से लड़ाई हो गई है और तुम बच्चों का स्कूल में एडमिशन करा देना।
पत्नी ने उसे समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना और बात करते हुए पत्नी के दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे के कुंडे से लटक गया। उसकी फ़ोन पर आवाज आनी बन्द हो गई। पत्नी ने आसपास रहने वाले परिचितों को फोन किया। वे जब उसके घर पहुंचे तो देखे कि फंदे से वह लटका हुआ था। उन्होंने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे उतारा और जिला अस्पताल ले गए जहां, चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। देर रात मृतक के पिता व अन्य स्वजन भी वहां पहुंच गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।