एफएनएन, रुद्रपुर : ओमेक्स रिवेरा में रुद्रपुर रॉयल्स ग्रुप ने मित्रता दिवस पर पौधरोपण किया। रुद्रपुर रॉयल्स के संयोजक राजेश बेदी ने कहा कि पौधे हमारे जीवन में मित्र सरीखे हैं। हर व्यक्ति को अपने जीवन में पांच पौधे जरूर लगाने चाहिए। मित्रता दिवस के अवसर पर रुद्रपुर रॉयल्स ने पौधरोपण की नई पहल की है।
वहीं मुनीश शर्मा ने कहा कि पौधरोपण के साथ रोपे गए पौधों की उचित देखभाल भी जरूरी है। युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना होगा। वहीं इस दौरान एक मैत्री क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया। इस दौरान गुरविंदर सिंह ने कहा कि आज के युवा खेलों से दूर होते जा रहे हैं। जबकि बेहतर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि आज पारंपरिक खेलों खो-खो और कबड्डी को भी बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है।
इस दौरान पारस जैन, गोपाल बेलवाल, परविंदर, आकाशदीप, जीत, रमन, विशाल, मुकेश, धीरज, प्रणव, शौर्य नेगी, विदित, सुनील, नवीन, हिमांशु आदि लोग मौजूद रहे।