एफएनएन,रुद्रपुर : रुद्रपुर के व्यापारियों के फैसले के विरुद्ध सुनवाई रुद्रपुर में ही की जाए अन्यथा व्यापार मंडल आंदोलन को बाध्य होगा ।आज उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने एडिशनल कमिश्नर बी एस नगियाल से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों का कहना था कि कर विभाग द्वारा विगत कुछ माह से व्यापारी के फैसले के विरुद्ध सुनवाई के लिए पूर्व में जिलेभर के व्यापारी रुद्रपुर में आते थे और समस्त व्यापारियों की समस्याओं का समाधान रुद्रपुर में होता था ।
लेकिन अब अपीलीय अधिकारी का कार्यालय हल्द्वानी स्थानांतरित कर दिया गया है। जिससे व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में व्यापारी अपनी सुनवाई के लिए समय और धन दोनों का व्यय करेगा ।जिससे हजारों व्यापारी प्रभावित होंगे। उन्होंने मांग की व्यापारियों की समस्याओं की सुनवाई रुद्रपुर के कैंप कार्यालय में की जाए, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल के संयुक्त महामंत्री राजेश बंसल, नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री हरीश अरोरा, विनीत जैन, विजय फुटेला, पवन गाबा, प्रांजल गाबा ,सुनील जड़वानी, गुरमीत बठला, जगमोहन ढींगरा ,सोनू चावला, मनीष गोस्वामी शामिल थे।