एफएनएन, रुद्रपुर: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना महामारी से पुलिस विभाग भी नहीं बच पाया। अब कोरोना की चपेट में रुद्रपुर कोतवाली भी आ गई। रुद्रपुर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट समेत 10 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद कोतवाली सीज कर दी गई है। अब कोतवाली बाजार चौकी से संचालित होगी।
कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी चपेट में
रुद्रपुर कोतवाली के कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। इसके बाद कोतवाली में तैनात दो एसएसआई भुवन चंद्र जोशी और विपिन जोशी की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। दो पुरुष उप निरीक्षक, एक महिला उप निरीक्षक और दो महिला तथा दो पुरुष कांस्टेबल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। 10 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद मंगलवार को रुद्रपुर कोतवाली को सील कर दिया गया है। कोतवाली का काम अब बाजार चौकी से संचालित होगा। एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा का कहना है कि कोतवाली में तैनात अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।