एफएनएन, बरेली : लव जेहाद को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने मंगलवार को खासा हंगामा खड़ा कर दिया।किला थाना परिसर में हंगामें के बाद तोड़फोड़ की गई। कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। इस बीच पुलिस लाठीचार्ज में कई लोगो के घायल होने की खबर है। आक्रोशित कार्यकर्ता सीओ, प्रभारी निरीक्षक और मलूकपुर चौकी प्रभारी को निलंबित करने की मांग को लेकर वहीं धरने पर बैठ गए। एसएसपी ने इस मामले में मलूकपुर चौकी इंचार्ज और एक सिपाही को निलंबित करने व थाना प्रभारी को लाइनहाजिर कर दिया है। बीती 17 अक्टूबर को किला थाना क्षेत्र के पंजाबपुरा इलाके से एक छात्रा 8 लाख रुपये और आभूषणों के साथ गायब हो गई थी। इस मामले में उसके परिवार के लोगो ने दूसरे समुदाय के एक युवक पर आरोप लगाए थे। छात्रा के प्रेम विवाह करने के बाद उसका एक वीडियो वायरल हुआ। इसकी जानकारी पर हिंदूवादी संगठनों ने किला थाने का घेराव करने के साथ ही चौकी इंचार्ज को बर्खास्त करो, लव जिहाद बंद करो आदि नारे लगाने शुरू कर दिए। आरोप था कि छात्रा को पुलिस ढूंढ नहीं सकी। पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते उन्होंने थाने में रखी कुर्सियां फेंकने के साथ ही तोड़फोड़ शुरू कर दी। थाने में तोड़फोड़ कर रहे कार्यकर्ताओं को जब पुलिस ने रोका तो उनकी पुलिसकर्मियों से भी झड़प हुई। इस पर पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस की लाठी लगने से दो कार्यकर्ता- करण दीवान और गजेन्द्र तोमर समेत कई मामूली घायल हुए हैं।
बरेली में लव जिहाद को लेकर बवाल, किला थाने में तोड़फोड़, लाठीचार्ज, चौकी इंचार्ज और सिपाही निलंबित, थाना प्रभारी लाइन हाजिर
RELATED ARTICLES