- जब तक अनपढ़ है इंसान- नहीं रूकेगा यह अभियान का दिया नारा
एफएनएन, रुद्रपुर : गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से राउंड टेबल रुद्रपुर द्वारा एक चैरिटी साइकिल रैली निकाली गई। रैली मेट्रोपोलिस मॉल से टांडा जंगल तक आयोजित की गई। रैली का समापन वापस मेट्रोपोलिस मॉल हुआ। रैली का उद्देश्य हर गरीब बच्चे को शिक्षा के अधिकार से जोड़ना था। रैली में करीब 35 युवाओं ने भाग लिया। रैली के आयोजक जयदीप सिंह और गौतम साहनी रहे, जबकि सहयोगी के रूप में कबीर इंटरप्राइजेज के स्वामी दीपक अरोरा और ठुकराल साइकिल स्टोर के स्वामी सौरभ ठुकराल व तलवार रोड प्रोजेक्ट के अभिजीत सिंह तलवार मौजूद रहे।
राउंड टेबल रुद्रपुर के अध्यक्ष आयुष अग्रवाल ने कहा कि क्लब का उद्देश्य हर गरीब बच्चे को शिक्षा के अधिकार से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि वह गरीब बच्चों को शिक्षा की किरण देने के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। उन्होंने जब तक अनपढ़ है इंसान- नहीं रूकेगा यह अभियान, आधी रोटी खाऐंगे स्कूल जरूर जाऐंगे, घर-घर शिक्षा दीप जलाओ लड़का लड़की सभी पढाओ, पढ़ी लिखी लड़की रोशनी घर की आदि का नारा भी दिया। वहीं उन्होंने अभिभावकों से भी बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की जिससे कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में जागरुकता रैलियों का आयोजन किया जाएगा, जिससे अभिभावक जागरुक हों, ताकि गांवों व कस्बों में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे सके और विद्यालय पहुंच पढाई कर अपने माता पिता का नाम रोशन कर सके। उन्होंने शहर के गणमान्य लोगों से भी आह्वान किया कि वह भी संस्था से जुड़कर गरीब बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने के लिए साथ दें। उन्होंने कहा कि हर गरीब बच्चे को शिक्षा मिलेगी तो शहर राज के साथ साथ हमारा देश भी मजबूत होगा। इस दौरान राउंड टेबल के सचिव अंकुश श्यामपुरिया, उपाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रजत मित्तल, पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ अरोरा के अलावा अमित जिंदल, गौरव अरोरा, समर चौहान, अंकित अग्रवाल, हरदीप सिंह, पीयूष मित्तल, श्याम अग्रवाल, गुरजीत सिंह, आयुष गर्ग आदि मौजूद रहे।