
ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे डकैत और सिर्फ 12 मिनट में बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला
एफएनएन, हरिद्वार-उत्तराखंड। हरिद्वार के श्री बालाजी ज्वेलर्स में सोमवार सुबह ग्राहक बनकर घुसे छह हथियारबंद डकैत महज 12 मिनट में करीब पांच करोड़ का डाका डालकर फरार हो गए। जाते-जाते डकैतों ने शोरूम मालिक पर भी फायर झोंककर दहशत फैलाने की पूरी कोशिश की। डकैती की यह पूरी वारदात शोरूम के सीसीटीवी कैमरों में कैद भी हो गई है।
हरिद्वार के बेहद व्यस्त चंद्राचार्य चौक स्थित श्री बालाजी ज्वेलर्स में दो डकैत पहले ग्राहक बनकर दाखिल हुए। एक बदमाश ने शोरूम के लेडी स्टाफ को नमस्कार कर सोने का कड़ा दिखाने को कहा।सेल्सगर्ल कड़ा दिखाने में जुट गई। उसी वक्त शोरूम से दो महिला ग्राहक बाहर निकलीं। तभी एक डकैत कुर्सी से उठा और काउंटर पर पहुंच गया। जींस की जेब से पिस्टल निकालकर उसने शोरूम स्वामी पर निशाना साधते हुए छत की तरफ फायर झोंक दिया। तभी बाहर मुस्तैद डकैत भी धड़धड़ाते हुए शोरूम में आ गए।

हथियारों की नोंक पर पूरे स्टाफ को आतंकित कर डकैतों ने हथौड़े से बेहद ही सधे हुए तरीके से शोकेस तोड़ दिए। महज 12 मिनट में सिर्फ सोने के गहने समेटकर शोरूम में मिर्ची स्प्रे छिड़कते हुए पास में खड़े अपने दोपहिया वाहनों पर सवार होकर फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दिख रहा है कि दो बदमाशों ने मुंह पर रूमाल बांधे हुए थे लेकिन अन्य ने चेहरे ढके नहीं थे। डकैतों नेवजेवरात समेटने में स्टाफ को डरा- धमकाकर उनकी भी मदद ली।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल जब घटनास्थल पर पहुंचे तब उन्हें भी व्यापारी वर्ग की नाराजगी का सामना करना पड़ा। एसएसपी ने मौके पर सभी को भरोसा दिलाया कि जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
सोने के जेवरात लूटे, हीरे के छुए तक नहीं
ज्वेलरी शोरूम में वारदात को अंजाम देने वाले गैंग ने केवल सोने के जेवरात से भरे शोकेस पर फोकस किया। उन्होंने हथौड़े से उसी शोकेस के शीशे तोड़कर जेवरात भर लिए। दूसरी तरफ हीरे के जेवरात के शोकेस थे लेकिन उनकी तरफ उन्होंने रुख नहीं किया।
डाके की खबर सुनते ही हर कोई दौड़ पड़ा
दिनदहाड़े हुई वारदात का पता जिस किसी को भी चला वह मौके की तरफ दौड़ा चला आया। राजनैतिक दलों से जुड़े चेहरे रहे हो या फिर व्यापारी नेता से लेकर आमजन तक। सभी घटना की जानकारी लेने में जुटे देखे गए।

व्यस्ततम चंद्राचार्य चौक के शोरूम बदमाशों के निशाने पर
चंद्राचार्य चौक शहर का व्यस्ततम चौक है। यहां कई बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं। लेकिन यहां के प्रतिष्ठान बदमाशों के निशाने पर रहते हैं। पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं।
पुराने बदमाशों पर पुलिस की नजर
पुलिस के एक आला अफसर ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पुराने गिरोहों के साथ ही पुलिस हाल में जेल से छूटे बदमाशों पर भी नजर रख रही है। पुलिस टीमें लगातार जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस अफसर लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
सोशल मीडिया पर गुस्सा, कांग्रेसियों ने की नारेबाजी
शहर के बीचों बीच घटी इस वारदात से हर कोई गुस्से में है। सोशल मीडिया पर पुलिस महकमे की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कांग्रेसियों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।