मुकेश तिवारी, बरेली : परसाखेड़ा स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री मालिक संजीव गर्ग की एक महीने पहले ही हत्या का बरेली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और अन्य चार अभियुक्तों की तलाश जारी है। वहीं पुलिस ने अभियुक्तों से आठ किलो सोन, 13 लाख रुपए,दो कार ,एक मोटरसाइकिल व हत्या में प्रयुक्त लोहे की राड बरामद हुआ है।
बरेली जिले के एस एस पी रोहित सजवाण ने यहां पुलिस लाइन में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। उन्होंने खुलासा किया कि 20 जनवरी 2022 की रात में प्लाईवुड फैक्ट्री मालिक संजीव गर्ग की हत्या हुई। इस हत्या में उनके साढू के बेटे सोनू, मोनू समेत छह लोगों शामिल हैं सोनू और मोनू ने अपने मौसा संजीव की हत्या की सुपारी विकास कश्यप को दी।