एफएनएन, हल्द्वानी : समाजसेवी हेमंत गौनिया से मारपीट के मामले में ज्योलीकोट पुलिस ने सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। समाजसेवी हेमन्त गौनिया तिकोनिया, हल्द्वानी के रहने वाले हैं। भूजियाघाट के समीप कार सवार एक युवक से विवाद हो जाने के बाद इस युवक ने अपने साथियों के साथ हेमंत से मारपीट की थी। उनके सिर में चोट आई थी। मंगलवार को हेमंत की तहरीर पर ज्योलीकोट चौकी पुलिस ने कार्यवाही की। पुलिस के अनुसार ईऑन कार यूके18बी- 4401 में सवार सात अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मारपीट करने वालो की तलाश जारी है।