एफएनएन, पहलगाम: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भयावह आतंकी हमले ने पूरे देश को दहला कर रख दिया है। इस आतंकवादी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो गई है। इनमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं।
इस हमले से जुड़े 10 बड़े कारण सामने आ रही हैं। वहीं बुधवार को सुबह बारामूला में सरजीवन इलाके से दो-तीन अज्ञात आतंकवादियों ने की घुसपैठ की कोशिश, नियंत्रण रेखा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने घुसपैठियों को चुनौती दी और गोलीबारी शुरू।
आइए जानें आतंकी हमले से जुड़े 10 बड़े अपडेट्स:
1- पहलगाम आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या 26 हो गई है। इनमें हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश के पर्यटक शामिल हैं। 16 मृतकों के नाम की पुष्टी हो चुकी हैं। जिनका नाम जारी कर दिया गया है। इसमें हमले में दो विदेशी पर्यटकों की मौत की पुष्टि भी हुई है।
2- सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने सबसे पहले पर्यटकों का नाम पूछे, उन्हें कलमा पढ़ने के लिए कहा और इसके बाद फिर गोली मारी। वहीं कुछ पुरुषों के कपड़े उतारे और उनके निजी अंगों की जांच के बाद उन्हें गोली मारी। आतंकवादियों की क्रूरता दिल दहला देने वाली है।
3- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घटना के बाद सऊदी अरब का आधिकारिक दौरा बीच में ही रद्द करके देर रात जेद्दा से भारत लौट आए। दिल्ली पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कैबिनेट कमिटी की आपात बैठक बुलाई है।
4- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रात में ही श्रीनगर पहुंच गए थे। उन्होंने श्रीनगर के ही राजभवन में एक उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मौजूद शामिल हुए। अमित शाह आज पहलगाम का दौरा कर सकते हैं। इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
5- इस हमले के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें गोलियों की आवाजें साफ-साफ सुनाई दे रही है। वहीं एक आतंकी की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सूत्रों का दावा है कि हमलावर पुलिस यूनिफॉर्म में हमले को अंजाम देने पहुंचे थे। हमले में शामिल छह आतंकवादी बताए जा रहे हैं। फिलहाल इसमें तीन विदेशी और एक स्थानीय बताया जा रहा है।
6- लश्कर-ए-तैयबा के नए मोर्चे ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। खुफिया सूत्रों की माने तो आतंकियों ने हमले से पहले पूरे इलाके की रेकी की थी।
7- इस हमले में हाफिज सईद के करीबी और लश्कर के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद उर्फ सैफुल्लाह कसूरी के शामिल होने की भी खबरे सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि उसका ISI अधिकारियों से भी गहरा संबंध है।
8- सुरक्षा एजेंसियों ने घटनास्थल के पास से एक बिना नंबर प्लेट की काली बाइक को बरामद किया है। ऐसे आशंका जताई जा रही है कि इस हमले में तीन से ज्यादा आतंकी आए थे और इसी बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे।
9- सेना की आरआर बटालियन के कॉलम को इलाके में सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है। पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी आतंकियों को खोजने में लगे हुए हैं। बुधवार सुबह बारामूला में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम किया। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ की जा रही है।
10- संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, रूस, इटली, इजरायल, ईरान, जापान, संयुक्त अरब अमिरात, जर्मनी सहित दुनियाभर के विभिन्न देशों ने इस आतंकी हमले की निंदा की और भारत के प्रति समर्थन का इजहार किया है।
पुलवामा हमले के बाद हुई इस घटना का काफी भयावह माना जा रहा है। पहलगाम में हुआ यह आतंकी हमला एक बार फिर साबित किया है कि कश्मीर घाटी में शांति को बाधित करने की साजिशें अभी भी जारी हैं। हालांकि, सरकार और सुरक्षा बल इस हमले का करारा जवाब देने की तैयारी में जुट गई हैं। आने वाले दिनों में कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जा सकती है। इसके साथ ही यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।