एफएनएन, किच्छा। गणतंत्र दिवस के मौके पर एनजीओ ग्रीन एनवायरनमेंट ने विभिन्न स्कूलों में पहुंच डाबर इंडिया द्वारा चलाय जा रही हेल्थ न्यूट्रिशन सपोर्ट प्रोग्राम के तहत स्कूली बच्चों को में रियल जूस का वितरण किया।
इस मौके पर ग्रीन एनवायरनमेंट संस्था द्वारा जानता इंटर कॉलज, बालिका इंटर कॉलेज, जूनियर हाई स्कूल, प्राइमरी स्कूल, प्राइमरी स्कूल सिसई, प्राइमरी स्कूल नगला, प्राइमरी स्कूल प्रयाग फार्म, प्राइमरी स्कूल जवाहर नगर, जुनियर हाई स्कूल नगला, प्राइमरी स्कूल पक्की खमरिया, प्राइमरी स्कूल पंतनगर, प्राइमरी स्कूल आजादनगर, प्राइमरी स्कूल विलेज छींकी, सरस्वती ज्ञान मंदिर सहित अनेक स्कूलों में वितरित किए गए इस दौरान सभी बच्चों ने संस्था और डाबर इंडिया का दिल से धन्यवाद किया, मुहिम के माध्यम से डाबर इंडिया की मदद से लगभग 550 से अधिक पेटी का वितरण क्या गया। जिसमें लगभग 6000 से अधिक बच्चे और भोजन माता और स्कूल के अध्यापक मौजूद थे।
संस्था अध्यक्ष नाज़िम ज़ैदी ने भरोसा दिलाया के बच्चों को भविष्य में इसी प्रकार का सहयोग संस्था द्वारा मिलता रहेगा।