
एफएनएन, सितारगंज: भारतीय किसान यूनियन गुरुसेवक सिंह महार की अगुवाई में किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कच्चा आढ़तियों समेत मंडी के कर्मचारी व अधिकारियों पर धान खरीद के मामले में गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाया है।
एसडीएम तुषार सैनी ने बताया कि यूनियन ने कच्चे आढतियों द्वारा अवैध रूप से धान खरीद करने व मंडी में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारियों की भी मिलीभगत होने का आरोप लगाया है। आढ़ती धान की खरीद किसानों से औने-पौने दामों में कर रहे है।