Wednesday, July 30, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडरावण ने लगाई हनुमान की पूंछ में आग, हनुमान ने जला डाली...

रावण ने लगाई हनुमान की पूंछ में आग, हनुमान ने जला डाली रावण की लंका

एफएनएन, रुद्रपुर : श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन के ग्यारहवें दिन शुभारंभ सी ए अमित गंभीर, एडवांस टेंट हाउस के स्वामी सुधीर अरोरा एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुरेश परिहार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया, विशिष्ट अतिथियों में बी एल छोमवाल, शेखर जुयाल, आशू मिड्ढा का सानिध्य मिला

श्री रामलीला मंचन में मेघनाथ द्वारा हनुमान जी को ब्रह्म पास में बांधकर रावण के दरबार में लाया जाता है और रावण और हनुमान के बीच में भीषण संवाद होता है रावण द्वारा हनुमान जी को करने का प्रयास किया जाता है और विभीषण द्वारा यह कहकर कि यह दूत है इसका वध करना उचित नहीं है उसका बचाव किया जाता है

और अंत में हनुमान की पूंछ में आग लगाकर पूरी लंका में घुमाया जाता है और हनुमान द्वारा पूरी लंका को ही जला दिया जाता है रावण इस बात पर क्रोधित हो जाता है कि विभीषण ने हनुमान को बचाया तो वह विभीषण को लंका से निष्कासित कर देता है रावण अपने भाई कुंभकरण के पास जाता है और उससे अपनी मदद की गुहार लगाता है कुंभकरण रावण को आश्वासन देता है कि कुंभकरण रावण के साथ है, इस प्रकार रावण राम युद्ध की घोषणा की औपचारिकता बाकी रह गई है जो कि आज के मंचन में की जायेगी।

विशेष भूमिकाओं में हनुमान सनी कक्कड़, मेघनाद चेतन खनिजो,रावण जीतू गुलाटी, विभीषण विशाल गुंबर, कुंभकरण हिमांशु पारिख द्वारा बहुत ही सुंदर अभिनय किया गया

  • मंच संचालन जौली कक्कड़ ने किया

श्री शिव नाटक क्लब द्वारा सभी अतिथियों का पटका ओढ़ाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया

इस अवसर पर श्री शिव नाटक के सरपरस्त संजय ठुकराल, सूरज प्रकाश रमेश गुलाटी, राजकुमार परुथी, सुखीजा,नरेश शर्मा, महावीर सेवा दल से सुरेश राजदेव,अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महासचिव राजकुमार भुसरी, कोषाध्यक्ष बबलू घई,निर्देशक नरेश घई, सनी घई,उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा, अवतार सिंह खुराना, सचिव विजय परुथी, भारत हुड़िया,प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा, सनी अरोरा,अक्षित छाबड़ा, राजीव भसीन, अरुण अरोरा, पुष्कर नागपाल, विशांत भसीन,राजदीप बठला,बंटी मुंजाल,अनमोल घई, दिव्यम घई,अतुल बांगा, राकेश तनेजा,गौरव गांधी ,विशाल गुंबर,प्रवीण बत्रा, प्रवीण ठुकराल, पुष्कर नागपाल, मनीष अग्रवाल,अरुण अरोरा, सनी अरोरा ,राजीव झाम,राहुल अरोरा,अमर परुथी, कृष गावड़ी,लवीश गावड़ी,अनमोल अरोरा, हरीश जुनेजा, चिराग जुनेजा आदि उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments