एफएनएन, रानीखेत : रानीखेत क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन एमईएस रानीखेत और रिकॉर्ड्स के आरसी ने अपने मैच जीत लिए. पहले मैच में ट्रेनिंग बटालियन और एमईएस, रानीखेत के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. सोमनाथ क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में एमईएस रानीखेत ने ट्रेनिंग बटालियन को 14 रनों से मात दी.
पंकज ने 61 रनों की शानदार पारी खेली. दूसरे मैच में रिकॉर्ड्स कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर और आईएफए के बीच नर सिंह ग्राउंड पर मुकाबला हुआ. रिकॉर्ड्स ने अपने दमदार प्रदर्शन से 1 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. मयूर ने 44 रन बनाए.