Friday, November 14, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडरंगदारी मांगने और झूठे केस में फसाने के मामले में 2 पुलिसकर्मियों...

रंगदारी मांगने और झूठे केस में फसाने के मामले में 2 पुलिसकर्मियों समेत कई पर मुक़दमा

एफएनएन, रुद्रपुर : रंगदारी मांगने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 2 पुलिसकर्मियों सहित कई लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। दर्ज रिपोर्ट में फूलसुंगा निवासी विपिन कुमार ने बताया कि कुछ समय पूर्व वह ₹24000 लेकर बाइक से आ रहा था। तभी एक आदमी ने उसे रोक लिया और खुद को एसओजी का बताया। इसी दौरान कुछ अन्य लोग भी आ गए और तमंचे की नोक पर उसे बंधक बनाकर एक कार में धकेल दिया तथा उसका मोबाइल और 24000 की नकदी छीन ली।

और उससे ₹500000 की रंगदारी मांगने लगे जब उसने मना किया तो उन्होंने मारपीट की तथा अपने किसी परिचित को फोन किया । उसने एनकाउंटर की धमकी दी तथा उसे कार में डालकर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन गुरुग्राम ले गए। जहां से किसी मामले में उसे जेल भेजा गया। इस दौरान उक्त लोगों ने उसकी पत्नी से भी रंगदारी मांगी। जब वह जेल से छूट कर वापस आया तो मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मजबूरन उसने न्यायालय की शरण ली ।

न्यायालय के आदेश पर एएसआई संदीप ,सिपाही दीपक समेत भूरा अली, पवन शर्मा ,विरेंद्र और अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments