
एफएनएन ब्यूरो, मीरगंज-बरेली। रेलवे ने अक्सर बंद रहने वाली गुगई रोड की क्रॉसिंग 381-सी की श्रेणी बदलकर ओपन टू रोड ट्रैफिक कर दी है। इस बदलाव से मीरगंज क्षेत्र के 12 से अधिक गांवों के लोगों को ट्रैफिक जाम रहित सुगम यातायात का लाभ मिल सकेगा। यह क्रॉसिंग अब ट्रेन आने से कुछ समय पहले ही बंद होगी।

नगरिया सादात गांव के समीप स्थित गुगई-मनकरा रोड की क्रॉसिंग 381-सी रेलवे को बंद श्रेणी में शामिल थी जिससे यह क्रॉसिंग अक्सर बंद ही रहती थी। वाहनों की कतार लगने पर गेटमैन स्टेशन मास्टर से अनुमति लेकर क्रॉसिंग को खोलता था जिससे भारी ट्रैफिक जाम रहता था और क्षेत्रवासियों को छोटे-बड़े वाहनों को निकालने में भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी।
मनकरा के पूर्व प्रधान/समाजसेवी विशाल गंगवार ने इस रेलवे क्रॉसिंग को ओपन टू रोड श्रेणी में शामिल कराने की मांग रेल अधिकारियों से की थी। कुछ दिन पहले ही इस मामले में वह क्षेत्रीय सांसद छत्रपाल गंगवार से भी मिले थे और शिकायतीपत्र भी दिया था। सांसद ने भी रेलवे बोर्ड को पत्र भेकर क्रॉसिंग की श्रेणी बदलने का आग्रह किया था। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने सांसद को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया था। सांसद के अनुरोध पर अब रेलवे ने गुगई-मनकरा रोड क्रॉसिंग 381-सी की श्रेणी बदलकर ओपन टू रोड ट्रैफिक कर दी है।

सोमवार से नए आदेश का अनुपालन भी शुरू हो गया है। पूर्व प्रधान विशाल गंगवार ने बताया कि 381सी क्रॉसिंग की श्रेणी में बदलाव की सूचना नगरिया सादात स्टेशन के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पां करवा दी गई है। श्रेणी बदलने से अब यह क्रॉसिंग ट्रेन आने पर ही बंद होगी। ट्रेन गुजरने के बाद क्रॉसिंग खोल दी जाएगी।

