Saturday, July 12, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडडेस्टिनेशन वेडिंग हब बन रहा रामनगर, शामिल हो रहे अभिनेता

डेस्टिनेशन वेडिंग हब बन रहा रामनगर, शामिल हो रहे अभिनेता

एफएनएन,रामनगर : प्रकृति के आकर्षक सौंदर्य से भरपूर रामनगर और कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास का क्षेत्र डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आकर्षित कर रहा है। हरियाली के बीच रिजॉर्टों में अनेक विवाह थीमों की उपलब्धता और जंगल सफारी का क्रेज लोगों को लुभा रहा। यही वजह है कि रामनगर डेस्टिनेशन वेडिंग हब के रूप में उभर रहा है।

यहां पर शादी के सीजन में 50 से 60 शादियां हो रही हैं। ऐसे में एक अनुमान है कि शादी सीजन में एक माह में यहां पर करीब साढ़े सात करोड़ का कारोबार हो रहा है। डेस्टिनेशन वेडिंग में फिल्मी सितारे व टीवी कलाकार शादियों में शिरकत करने आते रहे हैं। रामनगर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोगों की पहली पसंद बन रहा है।

कॉर्बेट सिटी के नाम से मशहूर रामनगर बीते चार-पांच साल डेस्टिनेशन वेडिंग का हब बना हुआ है। दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत अन्य राज्यों से लोग यहां आकर डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे है। डेस्टिनेशन वेडिंग का सिलसिला बढ़ने से रिजॉर्ट व होटल कारोबारियों काे संजीवनी मिल गई है। रिजॉर्ट व होटलों में डेस्टिनेशन वेडिंग का इतना क्रेज है कि शादी कराने के लिए लोगों को छह से सात माह पहले बुकिंग करानी पड़ रही है।

 

देहरादून में ड्रैगन फ्रूट की खेती हुई शुरू, 40 हेक्टेयर में खेती कराने के लिए किसानों को दिए पौधे

15 से 20 लाख में हो जाती है डेस्टिनेशन वेडिंग

रामनगर में आमतौर पर डेस्टिनेशन वेडिंग 15 से 20 लाख के बीच में हो जाती है। हालांकि कई शादियां 50 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। शादी के सीजन में एक महीने में रामनगर में 50 से 60 शादियां हो जाती हैं। 15 लाख रुपये के हिसाब से 50 शादियों से एक माह में 7.5 करोड़ का कारोबार आसानी से हो जाता है। रामनगर में 250 से अधिक रिजॉर्ट व होटल हैं।

आर्थिक रूप से संकट झेल रहे रिजॉर्ट स्वामियों में डेस्टिनेशन वेडिंग ने संजीवनी का काम किया है। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिला है।
– हेमचंद्र भट्ट, रिजॉर्ट स्वामी जंगल ट्रेलर रिजॉर्ट

डेस्टिनेशन वेडिंग कराने के लिए बाहर से लोग यहां आ रहे है। इससे रिजॉर्ट कारोबार को संजीवनी मिली है। आने वाले समय में इसका क्रेज और बढ़ने की उम्मीद है। – विशाल भारद्वाज, रिजॉर्ट स्वामी, विनसम रिजॉर्ट

कॉर्बेट के कारण यहां होने वाली डेस्टिनेशन वेडिंग से उत्तराखंड की अलग पहचान तो बनी है लेकिन कॉर्बेट के मूलभूत अस्तित्व को संजोए रखने की भी जरूरत है। – सुभाष फौजदार, रिजॉर्ट स्वामी जंगलबुक रिसोर्ट

डेस्टिनेशन वेडिंग को आने वाले लोग कोसी में राफ्टिंग का लुत्फ भी उठाते है। हालांकि इस समय कोसी नदी में पानी कम है जिस कारण राफ्टिंग नहीं हो पा रही है। – मनोहर सिंह ऐरी, कुमाऊं एडवेंचर क्लब

डेस्टिनेशन वेडिंग में शामिल हो रहे अभिनेता
रामनगर में पिछले माह 20 नवंबर को ग्रेटर कैलाश नई दिल्ली निवासी अभिषेक बाधवर की रामनगर के एक रिजॉर्ट में डेस्टिनेशन वेडिंग हुई थी जिसमें अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा शामिल हुए थे। अभिषेक बाधवर उनके बचपन के मित्र हैं। इनके अलावा पहले भी कई अभिनेता, टीवी कलाकार यहां पर आते रहे हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments