Wednesday, July 30, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीराजनाथ के आश्वासन पर दिल्ली-नोएडा लिंक रोड से हटे आंदोलित किसान

राजनाथ के आश्वासन पर दिल्ली-नोएडा लिंक रोड से हटे आंदोलित किसान

  • शनिवार देर रात 13 दिन बाद खुला नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग
  • रक्षा मंत्री और किसान नेताओं के बीच वार्ता में सहमति के बाद खोला गया बार्डर

एफएनएन, नई दिल्लीः किसानों के धरना प्रदर्शन के चलते एक दिसंबर से अवरूद्ध नोएडा-दिल्ली लिंक रोड को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आश्वासन के बाद शनिवार देर रात खोल दिया गया है।
नोएडा के उप पुलिस आयुक्त (डीसीपी) राजेश एस ने बताया कि रक्षा मंत्री से वार्ता के बाद किसान प्रदर्शन स्थल को खाली करने के लिए राजी हुए। अब सड़क वाहनों की बेरोकटोक आवाजाही के लिए 13 दिन बाद फिर पूरी तरह से खुल गई है। कुछ प्रदर्शनकारी वहां अभी भी हैं, लेकिन वे सब भी जल्द ही इसे खाली कर देंगे।

वहीं, भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आश्वासन के बाद हम लोगों ने चिल्ला बॉर्डर पर चल रहे धरने को समाप्त करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि धरना स्थल पर अखंड रामायण का पाठ हो रहा है और रविवार को उसका समापन हो जाएगा। उसके बाद पूरे मार्ग को खोल दिया जाएगा।

बता दें कि चिल्ला बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों ने शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की थी। मुलाकात के लिए किसानों की पांच सदस्यीय टीम रक्षा मंत्री के आवास पर गई थी।
किसानों की तरफ से रक्षा मंत्री के सामने 18 सूत्रीय मांगपत्र रखा गया था। मुख्य मांग यह थी कि किसान आयोग का गठन किया जाए। इस दौरान दोनों पक्षों में बनी सहमति के बाद बॉर्डर को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया।
किसानों की सहमति मिलने के बाद देर रात बॉर्डर पर लगे बैरिकेड हटाए गए, जिसके बाद दिल्ली जाने के लिए वाहन चालकों ने इस मार्ग का प्रयोग शुरू कर दिया। चिल्ला बॉर्डर बंद रहने के कारण दिल्ली जाने के लिए वाहन चालकों को डीएनडी और कालिंदी कुंज होकर जाना पड़ रहा था। ऐसे में लोगों को परेशानी हो रही थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments