कंचन वर्मा, रुद्रपुर : रुद्रपुर सीट से भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनकी राजनीतिक माँ है और उन्हें पूरा भरोसा है कि पार्टी उन्हें ही टिकट देगी। उन्होंने अपनी पार्टी के कुछ लोगों पर गंभीर आरोप भी लगाए। ठुकराल ने कहा कि कुछ लोगों ने दुर्भावना से उनकी ऑडियो क्लिप को एडिट कर सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। ऐसे लोगों के चेहरे बेनकाब करने के लिए वह वह एसएसपी से मिलेंगे और तहरीर देंगे। हालांकि यह पूछे जाने पर कि वह पार्टी के ही लोग हैं ? ठुकराल जुबान दबा गए और बोले कि वह इस मामले में पड़ताल कर रहे हैं और जल्द ही मीडिया के सामने सारी चेहरों को बेनकाब करेंगे।
ठुकराल ने कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पण में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। पार्टी ने भी उनको समझा और दो बार टिकट दिया। यह पूछे जाने पर टिकट क्यों रोका है ? उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में अनुशासन है, अनुशासन के क्रम में ही उनकी जो शिकायत की गई है, उसकी जांच के बाद पार्टी फैसला लेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कसीदे पढ़े और कहा कि इस पार्टी ने उन्हें इतना दिया है, उसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। उन्होंने रुद्रपुर दंगे में खुद पर मुकदमा दर्ज कराए जाने और जेल जाने की बात भी पत्रकारों के सामने रखी। साथ ही यह भी कहा कि वह कांग्रेस में नहीं जाने वाले हैं। उन्होंने कांग्रेसियों की पोस्ट को भी अफवाह मात्र बताया।