एफएनएन, रुद्रपुर : प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक बार फिर राजकुमार भुड्डी को जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है। उनके साथ ही निर्मल सिंह हंसपाल को पुनः जिला महामंत्री और विनीत जैन को पुनः कोषाध्यक्ष चुना गया है।
आपको बताते चलें कि प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव के साथ ही विरोध की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। रुद्रपुर के नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा ने जिलाध्यक्ष के लिए दावेदारी ठोकी थी, लेकिन प्रदेश स्तर पर लिए गए निर्णय एक बार फिर पुरानी टीम पर टिक गए। आज रुद्रपुर के सिटी क्लब में सभी पदाधिकारियों की घोषणा की गई। वही नगर इकाइयों के चुनाव को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी गई हैं। सदस्यता अभियान जारी है। रुद्रपुर नगर कमेटी के चुनाव के लिए सुरमुख सिंह विर्क को मुख्य चुनाव अधिकारी जबकि विनीत जैन को सह चुनाव अधिकारी घोषित किया गया है।