Sunday, July 13, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा राजेश कुमार का चयन उप शिक्षा अधिकारी...

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा राजेश कुमार का चयन उप शिक्षा अधिकारी तथा घनश्याम जोशी राज्य कर अधिकारी के पद पर हुआ

एफएनएन, नानकमत्ता: क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी राजेश कुमार अटवाल पुत्र श्री दयानंद अटवाल एवं श्रीमती देवकी देवी तथा ग्राम किशनपुर निवासी घनश्याम जोशी पुत्र श्री पानदेव जोशी एवं श्रीमती नीला देवी ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 (पीसीएस) की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र एवं माता-पिता का नाम रोशन किया है। राजेश कुमार अटवाल का चयन उप शिक्षा अधिकारी पद पर तथा घनश्याम जोशी का चयन राज्य कर अधिकारी के पद पर हुआ है।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

वर्तमान में राजेश कुमार अटवाल उत्तर प्रदेश शासन में नायब तहसीलदार के पद पर सेवारत हैं तथा घनश्याम जोशी वर्तमान में रेलवे विभाग में लोको पायलट पद पर कार्यरत हैं। घनश्याम जोशी के पिताजी श्री पानदेव जोशी जी गोशन स्कूल नानकमत्ता में सेवारत हैं एवं माता श्रीमती नीला देवी गृहणी हैं। राजेश कुमार अटवाल के पिताजी श्री दयानंद अटवाल सहकारी चीनी मिल सितारगंज से सेवानिवृत हैं एवं माता श्रीमती देवकी देवी गृहणी हैं।

दोनों की इस उपलब्धि पर समस्त गोशन परिवार ने हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई दी तथा दोनों की इस उपलब्धि को समस्त क्षेत्र एवं तैयारी कर रहे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक डा० सुरेश चन्द्र जोशी, पूर्व विधायक डा० प्रेम सिंह राणा, निर्वतमान नगर पंचायत चेयरमैन श्री प्रेम सिंह टुरना, सरोज जोशी, प्रकाश काण्डपाल, अखिलेश अटवाल, जीवन अटवाल, विनोद अटवाल, बीना बुधानी, नवीन बुधानी, उमेश चन्द्र जोशी, मीनाक्षी अटवाल, हिमानी अटवाल, महिमा अटवाल, पूनम जोशी, भावना जोशी, मंजू काण्डपाल, सुरेश चन्द्र काण्डपाल, नवीन जोशी, महेश चन्द्र भट्ट, मनीष जोशी, हेम काण्डपाल, शिवदत्त जोशी, नीरज जोशी, हरप्रीत सिंह, विनोद बोरा, राकेश जोशी, ने बधाई दी।

Also read-दिल्ली में दौड़ती बस बनी आग का गोला, बाइकर ने रुकवाकर बचाई यात्रियों की जान

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments