एफएनएन, रुद्रपुर : लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की ओर से आज रेल रोको आंदोलन की घोषणा के बाद पुलिस के साथ जीआरपी भी सतर्क है। वहीं देहरादून, रुड़की और ऊधमसिंह नगर में किसानों के प्रदर्शन का दौर भारी बारिश के बीच भी जारी है।
- रुद्रपुर में रोकी ट्रेन
रुद्रपुर में किसान रेलवे ट्रेक पर पहुंचे। यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। इस दौरान किसानों ने ट्रेन रोकी। कुछ देर रुकने के बाद ट्रेन काठगोदाम को रवाना हुई। पुलिस ने किसानों को पटरी से उठाया। किसान पटरी से तो उठ गए, लेकिन उनका आंदोलन जारी रहा।
- काशीपुर में ट्रेक पर बैठे किसान
वहीं काशीपुर में झमाझम बारिश के बीच किसानों ट्रेन रोकी और ट्रेक पर बैठ गए। उक्त ट्रेन दोपहर 12:10 बजे बरेली को रवाना होनी थी। देहरादून के डोईवाला में किसान मोर्चा की ओर से रेलवे स्टेशन पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया गया। स्टेशन परिसर में धरना देकर सरकार की किसान विरोधी नीतियों की आलोचना की गई। इस दौरान कहा गया कि भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं के निदान के प्रति संवेदनशील नहीं है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को अभी तक बर्खास्त नहीं किया गया है। जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्रदर्शन में किसानों ने रेल पटरी पर पहुंचकर रेल रोकने का प्रयास किया, लेकिन जीआरपी और स्थानीय पुलिसकर्मियों ने किसानों को रोक दिया।
पुलिस के साथ ही जीआरपी भी अलर्ट
कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन और लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के विरोध में भाकियू (टिकैत) ने 18 अक्तूबर को ट्रेनें रोकने की घोषणा की थी। भाकियू पदाधिकारियों की ओर से रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए किसानों से संपर्क किया जा रहा है। इसे लेकर पुलिस के साथ ही जीआरपी भी अलर्ट हो गई है।