एफएनएन, काशीपुर : राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विपिन चंद्र आर्य 38 वर्षो की निष्पक्ष सेवा के बाद मुख्य प्रशाशनिक अधिकारी पद से सेवानिव्रत हो गए है। उन्होंने विभिन्न विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी सेवा दी। प्रशासन् की सेवा मे उनका बड़ा योगदान रहा। हर कार्य को सकारात्मक रूप से करने मे उनका बड़ा योगदान रहा। इस मौके पर समारोह की अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डॉ चंद्रराम ने की संचIलन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री मंजीत सिंह जी ने किया। इस मौके पर व्यक्तिगत सहायक श्री शिवेंद्र सिंह बिष्ट, डॉ सुभाष चंद्र कुशवाहा, डॉ उदय कुमार, डॉ. आमद्दूदीन, डॉ राघव झा, डॉ महिपाल सिंह, डॉ अवनीश उपाध्याय, डॉ कृष्ण कुमार, जयंती देवी, शालिनी अग्रवाल, श्री देवी, चंद्रशेखर पांडे, जगत बिष्ट, पार्की, सोमपाल, आनंद राम, आनंद, सतीश आदि सभी लोगों ने विपिन चंद्र मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को भावभीनी विदाई दी।