एफएनएन,रुद्रपुर : देश के महान क्रांतिकारी अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी सरदार भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा भगत सिंह चौक पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि ऐसे महान क्रांतिकारी नेताओं की वजह से ही हमारा देश आजाद हुआ और आज हम सब लोग खुली हवा में चैन की सांस ले रहे हैं ऐसे महापुरुषों को हमारे देश की जनता युगों युगों तक याद रखेगी और देश के सभी युवा इनके बताए रास्तों पर चलकर देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाने का कार्य करेंगे तनेजा ने कहा कि ऐसे महान क्रांतिकारियों की जीवनी हमे अपनी आने वाली पीढ़ियों को भी बतानी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी में भी देश भक्ति की भावना जागृत हो सके तनेजा ने शहीद भगत सिंह की प्रेरणादायक बात को बयां करते हुए कहा की “राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है मैं एक ऐसा पागल हूँ जो जेल में भी आज़ाद है.” श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष अरुण पांडे नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मोनू निषाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिलीप अधिकारी महामंत्री साबिर अहमद विजय अरोरा राजीव कामरा पार्षद मोहन खेड़ा महेंद्र गाबा चेतन भट्ट डॉ संदीप डोगरा अनिल शर्मा इंद्रजीत सिंह अजय यादव कमलेश गुप्ता राजीव यादव संजीव रस्तोगी वीरेंद्र शर्मा निरोद अधिकारी अशोक विश्वास अशोक मंडल अमर सिंह कश्यप निसार अहमद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे