Monday, December 23, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडगौ तस्करी के वांछित को पुलभट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार

गौ तस्करी के वांछित को पुलभट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार

एफएनएन, किच्छा : थाना पुलिस ने गौ तस्करी में वांछित चल रहे 25000 का इनामी को गिरफ्तार कर लिया मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया आरोपी को युसुफ पुत्र मुन्ने उर्फ छोटन निवासी वार्ड न06 शेरगढ बरेली को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ मे युसुफ ने बताया कि उसकी शरेगढ मे मेरी मुर्गे की दुकान है उसका भाई और वो जिसे मिलकर चालाते है तथा बैध व अवैध तरीके से गाय भैस का मीट ले जाकर अपनी दुकान से बेचते है।

आरोपी के अनुसार नकटिया बरेली सैलेटर हाउस व किच्छा सैलेटर हाउस से उक्त माल ले जाते है जहा से छोटा पुत्र हिदायत अली निवासी जोखनपुर व उसका भाई तथा वसीम पुत्र मल्लू हमे पुलिस बैरियर पार कराते थे, आरोपी का कहना था के जिस दिन पुलिस द्वारा मीट पकडा गया था। उस दिन रात्रि मे छोटा पुत्र हिदायत अली ने हमे फोन कर बताया कि 7-8 कुन्तल गौमांस आया है मैने युनुस व अलीम पुत्र इस्लाम व शकील गिरधरपुरिया पुत्र अखलाक अहमद निवासी गिरधरपुर वार्ड न018 सिरौलीकला को बता दिया, जिस पर अलीम और शकील बैगनआर व आरोपी ईको से उपरोक्त से 3-3 कुन्तल गौमांस ले जा रहें थे इस दौरान गाडी को युनुस चला रहा था जबकि बैगनार को अलीम चला रहा था।

पुलभट्टा फ्लाई ओवर पर पुलिस की टीम दिखाई देने पर आरोपी भाग खड़े हुए इस दौरान की टीम ने अलीम को पकड लिया जबकि युसुफ, युनुस और शकील गिरधरपुरिया मौके से भाग गये। पुलिस ने घटना में फरार चल रहें आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई प्रारंभ कर दी। इस दौरान टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, उ0नि0 दरवान सिह, हे0का0 फिरोज खान, का0 ललित चौधरी थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments