- लखीमपुर जिले के गोला में हो रहे पब्लिक कॉलेज कप प्रादेशिक फुटबॉल टूर्नामेंट मैं प्रदेश की कई बड़ी टीमें भाग ले रही हैं रविवार को स्वर्गीय राजेंद्र गिरी स्मारक स्टेडियम में टूर्नामेंट का उद्घाटन पलिया विधायक रोमी साहनी ने किया
एफएनएन, लखीमपुर/ गोला : खीरी जिले के गोला कस्बे में स्वर्गीय राजेन्द्र गिरि स्मारक स्टेडियम में पब्लिक कॉलेज कप प्रादेशिक फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि पलिया विधायक रोमी साहनी ने फीता काटकर मैच का उदघाटन किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता गोला विधायक अरविंद गिरि ने की। टूर्नामेंट में प्रदेश के अलग अलग जनपदों से आमंत्रित टीमे मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, संपूर्णानगर, गोला, लखीमपुर, लखनऊ, कानपुर, फतेहपुर, मिर्ज़ापुर, बनारस, गोरखपुर, कुशीनगर- पडरौना के बीच मैच होगा।
- उद्धघाटन मैच गोला क्लब गोला और संपूर्णानगर के बीच हुआ
दूसरा मैच लखीमपुर और शाहजहांपुर के बीच हुआ। इस दौरान रामप्रकाश अग्रवाल, विनय गुप्ता, पंकज यादव , हरिओम भसीन, घनश्याम अग्रवाल, पंकज पुरवार, संजय बंसल, भूपेश साहनी, अरविंद सिंह, अतुल अग्रवाल, डॉक्टर यदुलेश मुरारी सक्सेना, राजेश पुरवार, योगेंद्र साहनी, सतनाम सिंह, जितेंद्र गट्टानी, महेंद्र गिरि, दीपक हालन, पंकज राजपूत, पवन साहनी, धर्मेंद्र गिरि, रमेश गोयल, राजीव कुमार गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, चंदन सेठी, दिनेश गुप्ता, रामगुलाम पांडेय, अवधेश मिश्रा, जनार्दन गिरि, मधुसूदन गिरि, विजय माहेश्वरी,सरताज खान( ज़िला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा), सभासद, खेलप्रेमी, पत्रकारबन्धु, व्यापारीगण, समाजसेवी व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहे।
पहले मैच में कौन जीता, कौन हारा
लखीमपुर- शाहजहांपुर के बीच मे लखीमपुर 4-2 से विजयी हुई , व गोला क्लब- संपूर्णानगर गोला क्लब 2-1 से विजयी हुई।