एफएनएन, रुद्रपुर : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार दोपहर ग्राम डिबडिबा में किसान रैली के दौरान ट्रैक्टर पलटने से मरे नवरीत सिह के अंतिम अरदास में शामिल हुई। उन्होंने नवरीत के परिजनों का ढाढस बंधाया और कहा कि नवरीत की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। किसान बिल को काला कानून बताते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
कहा, यह सरकार किसान विरोधी है, जिसका चेहरा खुलकर सामने आ गया है। राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी हिटलरशाही पर उतारू है। किसान आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। आचार्य प्रमोद कृष्णन ने भी भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया और इसे तानाशाह सरकार बताया।
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने परिजनों का ढाढस बंधाते हुए मंच से यह विश्वास दिलाया कि आंदोलन किसान बिल की समाप्ति के बाद ही खत्म होगा। किसान नेता राशिद अल्वी भी इस दौरान मौजूद रहे। हजारों की भीड़ ने दिवंगत नवरीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर अकाली दल गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिरसा, मनप्रीत सिंह जीके, पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़, बलदेव सिरसा, वीर जी अनूप सिंह नवाबगंज वाले, हरभजन सिंह विर्क, अमनदीप सिंह विर्क, सुखप्रीत सिंह, सिख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह विर्क, वीर सिंह विर्क आदि थे।