
एफएनएन, देहरादून: बदरीनाथ धाम के माणा गांव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वैसे तो माणा को अंतिम गांव कहते हैं लेकिन मैं इसे पहला गांव मानता हूं। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य है कि उत्तराखंड को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सानिध्य मिल रहा है। उनके नेतृत्व में हम सहयात्री हैं जिनका लक्ष्य भारत को विश्व गुरू बनाना है। देवभूमि उत्तराखंड के लोग इस कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।
- प्रधानमंत्री का उत्तराखंड के प्रति लगाव किसी से छिपा नहीं
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड के प्रति लगाव किसी से छिपा नहीं है। उत्तराखंड में भयंकर त्रासदी के दौरान भी आपने साथ दिया और देवभूमि के प्रति प्रेम दिखाया और उत्तराखंड को प्राथमिकता दी। चारधाम आलवेदर रोड, एम्स ऋषिकेश, रेल परियोजना आदि कार्य से खास पहचान बनाई है। आज धर्म व संस्कृति का पर्व मना रहे हैं। बाबा केदार भव्य व दिव्य बन रहा है।
- उत्तराखंड का दशक की हो चुकी शुरूआत
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा और इसकी शुरूआत हो चुकी है। अबतक 45 लाख श्रद्धालु यात्री यात्रा कर चुके हैं। कांवड़ यात्रा में भी सारे रिकार्ड टूटे और यात्रा चार करोड़ शिवभक्त मां गंगा का जल लेकर गए हैं। एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना पर कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है।
- अब गोली का जवाब गोली से
हमले के दौरान जहां सेना के जवानों को पहले गोली का जवाब देने के लिए कई दिनों तक पूछना पड़ता है। लेकिन अब गोली का जवाब गोली से दिया जाता है। यही नया भारत है। सैनिकों को बेहतर सुविधा मिलने के साथ ही रक्षा के क्षेत्र में भी अच्छा कार्य हो रहा है। प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता के जिए आर्थिक मंच पर भी बेहतर कार्य हो रहा है। उत्तराखंड आज सर्वाधिक लाभांवित हुआ है।
- दिसंबर तक सारी भर्तियां करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में दिसंबर तक सारी भर्तियां करेंगे। 19 हजार भर्तियों को जल्द निकालेंगे। जिन विभागों में रिक्त पद होंगे उन्हें भरने का कार्य किया जाएगा। सरकार एक कदम आगे बढ़कर कार्य करेगी।