एफएनएन, देहरादून : देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का आयोजन होना है और इसी बीच कोरोना वायरस महामारी का संकट एक बार फिर गहराया है। ऐसे में शनिवार को भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें आयोग ने स्पष्ट किया कि पांचों राज्यों में चुनाव तय समय पर ही होंगे। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, होवा और मणिपुर हैं।
इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि कोरोना महामारी और इस वायरस के नए व अधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन के तेज प्रसार के बीच आयोग ने किस तरह चुनाव आयोजित करने की तैयारी की है। उन्होंने कहा कि महामारी के बीच चुनाव करवाना चुनौती है लेकिन यह हमारा कर्तव्य भी है। आगे पढ़िए भारतीय निर्वाचन आयोग की प्रेस वार्ता की बड़ी बातें. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच चुनाव आयोजित करवाना चुनौतीपूर्ण है लेकिन यह हमारा कर्तव्य है। इसके लिए नए नियम बनाए गए हैं और लगातार तैयारियां की जा रही हैं।