एफएनएन ब्यूरो, देहरादून-उत्तराखंड। उत्तराखंड में नगरीय निकायों के चुनाव दिसंबर माह में हो सकते हैं। शहरी विकास विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। ओबीसी आरक्षण संबंधी अध्यादेश को राजभवन से इसी सप्ताह मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
दरअसल, नगर निकाय चुनावों के लिए कुछ प्रक्रियाएं अभी बाकी हैं। इनमें पहली है ओबीसी आरक्षण लागू करने संबंधी अध्यादेश पर फैसला। शासन द्वारा अध्यादेश राजभवन को भेजा जा चुका है। राजभवन इसी सप्ताह इस अध्यादेश को मंजूरी दे सकता है। मंजूरी के बाद ओबीसी आरक्षण की नियमावली पर निर्णय होगा। मुख्यमंत्री को इस पर अनुमोदन देना है।
नियमावली आने के बाद आरक्षण लागू करने की प्रक्रिया जिलाधिकारियों के स्तर से होगी। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग अधिसूचना जारी करेगा। बताया जा रहा है कि 15 दिसंबर के आसपास अधिसूचना जारी हो सकती है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में चुनाव कराने की योजना पर काम चल रहा है।