- पत्नी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद
एफएनएन,रुद्रपुर : अवैध संबंधों और प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पत्नी ने ही अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करा दी ।पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिया। मामले का खुलासा आज कोतवाली में एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने किया । उन्होंने बताया कि 1 मार्च को भदईपुरा निवासी निशा यादव ने पुलिस को बताया कि उसके पति रिंकू यादव की उसके रिश्तेदारों ने ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी क्राइम ममता बोरा के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की टीम गठित की गई। इस दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नी निशा का भदईपुरा निवासी अभिषेक यादव पुत्र दान बहादुर यादव से प्रेम प्रसंग था ।दोनों को 28 अक्टूबर को रिंकू ने आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था ।जिसके बाद से रिंकू ने अपनी पत्नी पर प्रतिबंध लगा दिया था । निशा ने पुलिस को बताया था कि वह घटना के समय अपनी बहन के यहां हल्द्वानी थी ।जब पुलिस ने छानबीन शुरू करी तो उसकी भूमिका संदिग्ध पाई गई ।अभिषेक और निशा को संदेह के आधार पर जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो दोनों ने अपने जुर्म का इकबाल कर लिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने आकाश उर्फ बांडा को ₹20000 व तमंचा देकर रिंकू की हत्या की सुपारी दी थी ।पुलिस ने आकाश को भी गिरफ्तार कर लिया तो पता चला कि इस मामले में आकाश यादव उर्फ इक्का , हरि ओम और साहिल पुत्र रहमान भूत बंगले का रहने वाला भी शामिल था। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।और मामले का खुलासा कर दिया । घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा व तीन कारतूस भी बरामद कर लि एसएसपी ने मामले का खुलासा करने पर पुलिस व एसओजी टीम को ढाई हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है ।टीम में कोतवाल एनएन पंत ,एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ,एसआई पूरन सिंह ,अनिल जोशी, मनोज जोशी, प्रदीप कुमार, कांस्टेबल आसिफ हुसैन ,मोहसिन ,महेंद्र कुमार ,ममता आर्य ,चंद्रशेखर टाकुली और एसओजी के प्रभारी उमेश मलिक ,कांस्टेबल प्रकाश भगत ,उमेश राज ,ललित, कुलदीप और राजेंद्र कश्यप शामिल थे।